Uncategorized
वाहन चलाते समय नियमित रूप से यातायात नियमों का करवाया जा रहा है पालन
बलरामपुर
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत यातायात को सुगम एवं दुर्घटना रहित संचालन हेतु दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में,*क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती ज्योति श्री* के नेतृत्व में-
निरीक्षक यातायात हरिश्चंद्र भारती मय यातायात पुलिस बल के साथ *दो पहिया वाहन/भारी वाहन/ट्रैक्टर/सवारी वाहनो* के चालकों को वाहन चलाते समय नियमित रूप से यातायात नियमों का करवाया जा रहा है पालन, नियमो का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध की जा गही है कार्यवाही।
सड़क पर खड़े वाहनों एवं सड़क पटरी पर खडे़ वाहनों के चालकों को पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करने हेतु जागरुक किया जा रहा है।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद बलरामपुर*
