छात्रा के सिर पर भारी चीज से हमला कर की हत्या
मोहनलालगंज के कोराना गांव मे इण्टर की छात्रा के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बांक नाले के किनारे पड़ा मिला। छात्रा पारुल (18) शुक्रवार रात से लापता थी।
छात्रा के माथे पर गहरी चोट का एक निशान है। प्लंबरिंग का काम करने वाले पिता रणधीर यादव का कहना है की उसकी बेटी रात लगभग आठ बजे से गायब थी। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नही चल सका।
शनिवार की सुबह गांव के लोगों ने शव पड़ा देखा तब उसे जानकारी हुई। छात्रा का शव मिलने की सूचना पर गांव मे सनसनी फैल गई और बडी संख्या मे लोग जुटने लगे।
छात्रा के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सीएचसी ले आई। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया की छात्रा के माथे पर चोट का एक निशान है जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस पड़ताल कर रही है। छात्रा का मोबाइल फोन उसके घर से पुलिस लाई है हो सकता है मोबाइल से कुछ सुराग मिल सके, संभव है कि हत्या को परिवार के किसी शख्स ही ने अंजाम दिया हो।