अजब गजब
धरती के पास आ रहा ‘तबाही का देवता’, परमाणु बम से भी है खतरनाक, टकराया तो आएगा महाप्रलय
रूसी वैज्ञानिकों का कहना है कि ये अपोफिस एस्टेरॉयड धरती से 39 हजार किमी दूरी से जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी दूरी पर ही सैटलाइट स्थापित किए जाते हैं जिससे चैनलों पर प्रसारण होता है। अपोफिस इतना शक्तिशाली है कि अगर पृथ्वी से टकराता है तो 88 करोड़ टन TNT के विस्फोट के बराबर तबाही मचाएगा। 1,115 फुट चौड़ा ये एस्टेरॉयड बहुत तेजी से धरती की तरफ आ रहा है।
गरम हो रहा है एस्टेरॉयड
फ्रांस के एफिल टावर से भी बड़ा है तबाही का देवता अपोफिस। अमेरिका के एरिजोना की वेधशाला ने साल 2004 में अपोफिस एस्टेरॉयड की खोज की थी। इसके बाद से ही इस पर वैज्ञानिक नजर रखे हुए हैं। विश्लेषण से पता चला है कि इसकी गति तेज हो गई है और पता चला है कि सूर्य की रोशनी से अपोफिस गरम हो रहा है। नासा ने कहा है कि ये एस्टेरॉयड तीसरा सबसे बड़ा खतरा है।
वैज्ञानिकों ने बताया है कि जब ये एस्टेरॉयड धरती के नजदीक आएगा, तभी इसके बारे में अधिकारी जानकारी प्राप्त हो पाएगी। हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह साफ है कि एस्टेरॉयड धरती से टकराने नहीं जा रहा है। अपोफिस का धरती के पास से गुजरना एक बड़ी घटना है। पहली बार कोई खतरनाक और विशाल एस्टेरॉयड धरती के इतने पास से जाएगा।
वैज्ञानिकों ने यह भी जानकारी दी है कि धरती के उपग्रह और अंतरिक्ष स्टेशन को भी इससे कोई नुकसान नहीं होगा। रेडॉर इमेज से पता चला है कि निकेल और लोहा से बने अपोफिस एस्टेरॉयड की लंबाई लगातार बढ़ रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी इसके और विश्लेषण की जरूरत है।