जल्द लागू हो वोटरशिप, मतदाताओं को मिलें 4 हजार रुपये
अंबेडकरनगर।
मौलिक अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के निकट धरना देकर वोटरशिप लागू करने और मतदाताओं को 4 हजार रुपया प्रतिमाह का मानदेय दिए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि वोटरशिप लागू किए जाने की मांग लंबे समय से किए जाने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
अध्यक्षता कर रहे जिला महासचिव विक्रमाजीत ने कहा कि लंबे समय से वोटरशिप लागू किए जाने व मतदाताओं को 4 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने की मांग की जा रही है। इसकी अनदेखी करने से मतदाताओं का हक मारा जा रहा है। मतदाता सरकार बनाते हैं। अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं। ऐसे में उन्हें प्रतिमाह 4 हजार रुपया दिया जाना चाहिए। मांग की कि शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सभी निजी विद्यालयों व अस्पतालों को मान्यता दी जाए। जब तक ऐसा नहीं होगा, तब तक शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार आने वाला नहीं है। इस दौरान मेवालाल यादव, रामदौर गौतम, अरविंद जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।