उन्नाव: एक्सप्रेस-वे पर पलटा टैंकर, ग्रामीणों के बीच मची सरसों का तेल लूटने की होड़
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर लोधा टिकुर गांव के पास एक 10 टायर का बड़ा टैंकर, जिसमें सरसों का तेल भरा था ड्राइवर को झपकी आने से पलट गया, जिससे एक्सप्रेस-वे पर टैंकर में भरा सरसों का तेल फैल गया
चालक को नींद की झपकी आने से एक्सप्रेस-वे पर सरसों का तेल भरा टैंकर पलट गया. टैंकर में 20 हजार लीटर तेल सड़क पर फैलने के साथ ही नालियों से होकर पानी से भरी खंती में भर गया. आसपास गांव के लोगों को जानकारी हुई तो तेल की लूट मच गई. गनीमत रही की इस हादसे में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई
तेल से भरा टैंकर पलटा, तेल की मची लूट
आपको बता दें बीते बुधवार को उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र से अंतर्गत गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर लोधा टिकुर गांव के पास एक 10 टायर का बड़ा टैंकर, जिसमें सरसों का तेल भरा था ड्राइवर को झपकी आने से पलट गया, जिससे एक्सप्रेस-वे पर टैंकर में भरा सरसों का तेल फैल गया. देखते ही देखते सरसों के तेल के फैलने की सूचना आस-पास के गांव में फैल गई जिससे आसपास के लगभग दर्जनों गांव के ग्रामीण अपने घरों से तेल भरने के बर्तन लेकर तेल भरने में जुट गए. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.
20 हजार लीटर था तेल
बता दें इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं औरास पुलिस की मानें तो टैंकर में ड्राइवर ही सवार था इसके अलावा कोई नहीं था. ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है. टैंकर ड्राइवर ने बताया कि टैंकर में 20000 लीटर तेल था जो टैंकर पलटने से बह गया.
