एक जिला एक उत्पाद में जरी कारीगरी का नमूना छपा डाक लिफाफा जारी
बुधवार को उप्र सरकार की ओर से जिला सहित प्रदेश के अन्य जनपदों के हस्तशिल्पियों की जरी जरदोजी व एक जिला एक उत्पाद को प्रोत्साहित व प्रसारित करने के लिए डाक लिफाफा जारी किया गया है। डाक विभाग के सहयोग से सभी 75 जनपदों का ओडीओपी एक जिला एक उत्पाद आधारित विशेष लिफाफे का अनावरण और विमोचन लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में जरी कारीगरों की उपस्थिति में किया गया। डाक लिफाफे पर उन्नाव जरी जरदोजी अंकित होने के साथ परिधानों की कढ़ाई का नमूना छपा है।
लिफाफे का स्थानीय अनावरण सदर विधायक पंकज गुप्ता, सहायक अधीक्षक डाकघर व उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र ने संयुक्त रूप से विकास भवन सभागार में ही किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मिशन शक्ति फेज-3 निर्भया एक पहल कार्यक्रम के अंतर्गत 75000 महिलाओं का कौशल क्षमता विकास एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। साथ ही महिला उद्यमिता हेल्प लाइन 18002126844 व वेबसाइट: www.द्वह्यद्वद्गद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठह्यद्धड्डद्मह्लद्ब.द्बठ्ठ की लाचिग की गई। डाक विभाग के सहयोग से ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) आधारित विशेष लिफाफे का अनावरण और विमोचन लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के विकास भवन सभागार में 100 कामकाजी महिलाओं की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान सदर विधायक ने मौजूद सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार मातृ शक्ति को बढ़ावा, कौशल विकास एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के अंदर उद्यमशीलता का स्वाभाविक गुण पाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त उद्योग सुश्री करूणा राय ने किया। जिसमें डाक विभाग के सहायक अधीक्षक नत्थू सिंह भी उपस्थित रहे।