रेलवे और बस स्टेशन पर कोरोना जांच
उन्नाव। कोरोना मरीजों की हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। नौ दिन बाद बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। रेलवे व बस स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू कराई गई है।
बीघापुर ब्लॉक के गांव बारा निवासी (43) साल का युवक 23 नवंबर को, मुंबई से लौटे सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के गांव पचोड्डा निवासी (30) वर्षीय युवक 25 नवंबर को व हिलोली निवासी युवक 28 नंवबर को कोरोना संक्रमित मिला था। तीनों मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियाें की जांच में लापरवाही न बरती जाए। यदि कोई बाहर से करोना मरीज आता भी है तो उसे स्टेशन पर चिह्नित कर लिया जाए। जांच के लिए लखनऊ भेजी गई 1811 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, जिले के 20 स्थानों पर 22 हजार 942 लोगों ने कोविड से बचाव का टीका लगवाया।
