*03 वर्ष से फरार दुष्कर्म का वारंटी अभियुक्त थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार*
बलरामपुर
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियोंं पर अकुंश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव*,*अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार* व *क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह* के पर्यवेक्षण में-
आज दिनांक- 23.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय थाना ललिया द्वारा गठित टीम के उ0नि0 बृजेन्द्र मिश्रा मय हमराह का0 अमित कुशवाहा, का0 उपदेश वर्मा, का0 लखविन्दर सिंह द्वारा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर पर पंजीकृत अ0स0 96/2014 धारा 376-डी,392,504,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रामजी पुत्र कृष्ण नारायण नि0-धामा चौरी थाना ललिया जनपद बलरामपुर को उसके घर के बाहर से ग्राम धामा चौरी ललिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*
1. रामजी पुत्र कृष्ण नारायण नि0-धामा चौरी थाना ललिया जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1. उ0नि0 बृजेन्द्र मिश्रा
2.का0 अमित कुशवाहा
3. का0 उपदेश वर्मा
4.का0 लखविन्दर सिंह
*पुलिस मीडिया सेल*
*बलरामपुर*