बेटियों की शिक्षा से ही होगा साकार महिला सशक्तिकरण का सपना
बलरामपुर।
महिला सशक्तिकरण के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र कौवापुर में बीते दिन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल में बेटियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों को बेटों के समान बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया गया।
चौपाल का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बेटियां आत्म निर्भर बने। बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि पैसों की कमी के चलते कोई बेटी शिक्षा से वंचित न रह जाए।
अभिभावक सरकार के इस प्रयास में सहयोग दें। बेटों के समान बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दिलाएं। चौपाल को शिक्षिका आफरीन खातून व कुसुम कुमारी ने भी संबोधित किया। इन लोगों ने कहा कि बेटियों को अपने ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ चुप नहीं बैठना चाहिए।
उत्पीड़न की शिकायत हरहाल में करनी चाहिए। इस दौरान संकुल शिक्षकों ने प्रदर्शनी के माध्यम से भी लोगों को बेटियों की शिक्षा का महत्व बताया। चौपाल का संचालन कुसुम कुमारी व पल्लवी कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर प्रियंका गुप्ता, पंकज जायसवाल, अमित गुप्ता, साधना चौरसिया एवं दीप्ति अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।