मनरेगा श्रमिकों में मजदूरी का भुगतान न होने से आक्रोश
बलरामपुर।
मजदूरी का भुगतान न होने से मनरेगा श्रमिकों को आक्रोश है। सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरईपुर के मनरेगा श्रमिकों ने जून माह में मजदूरी का भुगतान न होने का आरोप लगाया है। डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बकाया भुगतान कराने की मांग की गई है। शीघ्र भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
मनरेगा श्रमिक कमला तिवारी, ओंकार, मंगतू, राम नरेेश, बाबादीन, रामशंकर, तिलकराम, अख्तर अली, उत्तम कुमार, छविराजी, सरफा देवी, अनिल कुमार, मुन्नालाल व कृष्णराम आदि ने डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है सहिबा गांव स्थित पुराने तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। तालाब निर्माण में करीब 19 मनरेगा श्रमिकों को काम पर लगाया गया। 20 दिनों से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरी न मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
पैसा न मिलने से मनरेगा मजदूरों के समक्ष बच्चों के पढ़ाई की चिंता सताने लगी है। ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने बताया कि भुगतान न मिलने से मनरेगा मजदूरों की मजदूरी नहीं दी जा सकी है। कुछ मजदूरों को जिन्हें पैसे की सख्त जरूरत हैं उन्हें अपने पास से ही पैसे दे दिए गए हैं। डीएम से शीघ्र मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का भुगतान कराए जाने की मांग की है।