सबका मिलेगा साथ तभी आएगी सुपर रैंकिग
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की राष्ट्रीय रैंकिग यूं तो नपाप प्रशासन को 379 रैंक आई है। लेकिन शहर के विस्तारित क्षेत्रों में अभी भी काफी साफ-सफाई की जरूरत है।
बाराबंकी।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की राष्ट्रीय रैंकिग यूं तो नपाप प्रशासन को 379 रैंक आई है। लेकिन, शहर के विस्तारित क्षेत्रों में अभी भी काफी साफ-सफाई की जरूरत है। हालात यह हैं कि अधिकांश वार्डों में अभी भी सफाईकर्मी नियमित रूप से कूड़े की उठान नहीं करते हैं। अगर जाते भी हैं तो चुनिदा जगहों पर सफाई करके लौट आते हैं। ताज्जुब तो इस बात का होता है कि वार्डों में रखे कूड़ेदान में कूड़ा न पड़कर उसके इर्द गिर्द कूड़ा रास्ते में फैला रहता है।
सभी वार्डाें में नियमित सफाई का दावा : 29 वार्डों में दोनों पालियों में नियमित सफाई के लिए 400 सफाईकर्मियों की तैनाती है। नगर पालिका परिषद नवाबगंज प्रशासन भी वार्डों में नित्य कूड़ा उठान का दावा भी करता है। लेकिन, उसका यह दावा अधिकांश जगहों पर सच नहीं दिखता। सभी को सजगता की जरूरत : नपाप को स्टार रेटिग दिलाने के लिए सभी नागरिकों को मिलकर पहल करने की जरूरत है। देवा रोड की गृहिणी रीना सिंह का कहना है कि सुपर रैंकिग में हम तभी पहुंच सकेंगे जब सबका साथ मिलेगा। घंटाघर के सुभाष गुप्ता का कहना है कि अगर रोजाना कूड़े की उठान हो तो शायद गंदगी के ढेर वार्डों में न लगें। समाजसेवी ज्ञान सिंह यादव का कहना है कि अकेले नगर पालिका परिषद नवाबगंज प्रशासन को ही दोष देना गलत है। हर व्यक्ति को अपने घर और आसपास को साफ-सुथरा रखना होगा। सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में ही डालें। कार्तिक विहार कालोनी के रामकृष्ण व श्रीराम कालोनी के विशाल कुमार वर्मा का कहना है कि अगर सभी का साथ मिलेगा तभी सुपर रैकिग की आस पूरी हो पाएगी।
इनसेट सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को नित्य कूड़ा उठाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई भी सफाईकर्मी लापरवाही बरतता है तो कार्रवाई की जाएगी।