सब जूनियर टेनिस बाल क्रिकेट की चैंपियन बनी उत्तर प्रदेश की टीम
बाराबंकी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को अंडर 17 सब जूनियर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। दोनों वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत हासिल की।
बालिका वर्ग की टीम का फाइनल उत्तर प्रदेश व पूर्वांचल टीम के बीच हुआ। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 63 रन बनाए, इसमें नीलम ने 20, नेहा व विधि ने 15-15 रन बनाए। पूर्वांचल की ओर से अनामिका ने तीन विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वांचल की टीम महज 27 रन बनाकर आल आउट हो गई। उत्तर प्रदेश की ओर से रिषिका ने तीन विकेट, विधि ने दो, अदबिया ने क्रमश: दो-दो विकेट प्राप्त किए। रिषिका को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया।
बालक वर्ग का फाइनल गोवा व उत्तर प्रदेश की टीम के मध्य हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में छह विकेट खोकर 69 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम आठ ओवर में 56 रन ही बना सकी। उत्तर प्रदेश की टीम ने 13 रन से मुकाबला जीता। इससे पहले सुबह खेले गए पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। इसके अलावा दूसरे सेमीफाइनल में गोवा की टीम ने आठ विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। विजेता टीमों को केडी सिंह बाबू के पुत्र वीवी सिंह व विशिष्ट अतिथि उर्मिला सिंह रावत ने पुरस्कृत किया। गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के संयोजक राजनाथ शर्मा, धनंजय शर्मा, सलाउद्दीन किदवई, अतहर अहमद, चंदारानी, दानिश सिद्दीकी, आदिल हसन, सरदार जसबीर, हिसाल बारी किदवई, रवि बाजपेई, तौसीफ लारी, संतोष राणा आदि मौजूद रहे।
25 को होगी शतरंज प्रतियोगिता : रामसनेहीघाट : सुमेरगंज में आयोजित टीम इलेवन की बैठक में 25 दिसंबर को होने वाली शतरंज प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। टड़िया गांव में शिवा तिवारी, अमन तिवारी, मातादीन पुरवा मजरे गाजीपुर में नितेश द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, भिटरिया में अंकुर रावत, गौरवा में सूरज गुप्ता को समिति का सदस्य बनाया गया।