तलबारबाजी में हुनर दिखाएंगी दो बेटियां
उन्नाव। उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में लखनऊ के चौक स्टेडियम में हुई राष्ट्रीय स्तर के ट्रायल में जिले की दो बेटियों का चयन हुआ है।
तलवार बाजी के कोच पारुल कुमार ने बताया कि 11 व 12 दिसंबर को चौक स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय तलवारबाजी के हुए ट्रायल में जिले की एक्टिव स्पोर्ट्स अकादमी के पांच खिलाड़ियों में सब जूनियर वर्ग में प्रफुल्ल कुमार, वंश चौधरी व प्रिंस यादव, बालिकाओं की जूनियर आयु वर्ग में सारिका वर्मा व सीनियर वर्ग में अंजू गुप्ता ने प्रतिभाग किया था। इसमें पुलिस लाइन निवासी सारिका वर्मा व सिकंदपुर कर्ण ब्लॉक के गांव वसैना निवासी अंजू गुप्ता का चयन हुआ है। यह दोनों खिलाड़ी 25 से 28 दिसंबर को हरियाणा के सोनीपत में होने वाली 29 वीं राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। कोच ने बताया कि सारिका के पिता नहीं हैं। उसकी मां की ही पालन पोषण करती है। सारिका के जुनून और खेल के प्रति एकाग्रता ही उसका तलवार बाजी में पहचान दिला रही है।