बाराबंकी
विपरीत परिस्थितियों में पुलिस द्वारा मदद करने का भी आश्वासन दिया गया
कोतवाली कुर्सी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह और पुलिस स्टाफ द्वारा साईं कालीन पैदल मार्च किया गया और व्यापारियों और जनता से सौहार्द बनाने की धर्मवीर सिंह द्वारा अपील की गई। विपरीत परिस्थितियों में किसी भी समय पुलिस द्वारा मदद करने का भी आश्वासन दिया गया।
पैदल मार्च करते हुए चेकिंग SHO कुर्सी ने टू विलेर ऑटो ओर बिक्रमो के चालान किए और उन्होंने ओनारो और ड्राइवर से कहा की अपने अपने गाड़ियों के कागज मजबूत रखो।
टू विलर वाले से कहा कि हेलमेट ओर कागज अपने साथ लेकर चले वरना इसी तरह आप लोगो के चालान होते रहेंगे।
