हरदोई

टीईटी की परीक्षा जनपद के 25 सेंटरों पर होगी

हरदोई।

टीईटी रविवार को जिले के 25 सेंटरों पर होगा। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सेंटरों को 13 सेक्टरों में बांटकर तीन सचल दल निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं।

जिले में लगभग 15354 परीक्षार्थी टीईटी देंगे। सचिव परीक्षा नियामक से जनपद को सूची प्राप्त हो चुकी है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि पहले 18 नवंबर को पेपर आउट होने के कारण परीक्षा निरस्त हुई थी।

वहीं प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। परीक्षा की तैयारी के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को डीएम ने निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर 13 सेक्टर व 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 25 पर्यवेक्षक भी रहेंगे। सचल दल में डायट प्राचार्य, डीआईओएस व बीएसए शामिल होंगे।

सीसीटीवी की निगरानी में हैं प्रश्नपत्र
टीईटी के प्रश्नपत्र शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में कोषागार में जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में सीसीटीवी निगरानी में रखवाए गए थे। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्नपत्रों को केंद्र तक पहुंचाएंगे। दो पालियों में परीक्षा प्रस्तावित है।

प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र ले जाने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। वह कोषागार से प्रश्नपत्रों को प्राप्त कर करेंगे और पुलिस बल के साथ कड़ी सुरक्षा में केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले पहुंचाएंगे। केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक सीसीटीवी कैमरे के सामने प्रश्नपत्रों का बंडल खुलवाएंगे।

केंद्रों के पास दुकानें बंद रहेंगी
डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर आदि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। केंद्रों के आसपास की दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

पुलिस रही अलर्ट, खंगाले होटल
हरदोई। टीईटी के लिए पुलिस महकमा अलर्ट है। शुक्रवार रात एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ शहर के होटल खंगाले। होटल संचालकों को बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को न ठहराने की चेतावनी दी।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्र व आसपास के इलाके, मुख्य चौराहों व रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि पर फोर्स तैनात रहेगा। संदिग्धों की जांच करेगा। दो दिन से शहर के होटल-रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउसों की जांच की जा रही है। कोचिंग सेंटरों व फोटोकॉपी की दुकानों पर भी नजर रहेगी।

रिपोर्ट- अशोक कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button