हरदोई
पिता पुत्र को दबंगों ने पीटकर किया लहूलुहान
हरदोई।
सुरसा थाना क्षेत्र के पुनिया गांव निवासी मंजेश और उसके पुत्र को गांव निवासी दबंग ने लाठियों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। दबंग युवक के कहर से मंजेश ने गांव से भागकर जान बचाई घटना की फरियाद लेकर पहुंचा थाने।
