तकरोही जन कल्याण महासमिति की बैठक संपन्न
पूर्व विधायक अविनाश त्रिवेदी के संरक्षण व अनिल सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई थी बैठक
तकरोही जनकल्याण महासमिति लखनऊ की नववर्ष 2026 की पहली मासिक बैठक पूर्व विधायक एवं संरक्षक तकरोही जनकल्याण महासमिति लखनऊ श्री अविनाश त्रिवेदी जी के साथ साथ शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम के 65 कालोनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।
जिससे क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निराकरण पर चर्चा हुई एवं एसआईआर पर जो नाम कटे या फिर जिनका नाम एड करवाना है उस पर चर्चा कालोनियों में सफाई व्यवस्था एवं सड़कों के निर्माण के लिए चर्चा हुआ।
एवं संगठन को और मजबूत करने की दिशा में माननीय संरक्षक महोदय का विशेष जोर देने के साथ साथ क्षेत्र के सभी व्यक्तियों के मान सम्मान स्वाभिमान के लिए सदैव खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यशपाल सिंह उदय वीर सिंह वाई पी एस भल्ला वरूण मिश्रा भूपेश चंद्र राय प्रभाकर मिश्रा पप्पू सिंह अरविंद सिंह पंकज पाण्डेय रवि कश्यप वीरेंद्र श्रीवास्तव वीरेंद्र बहादुर आर के पाण्डेय मनीष श्रीवास्तव छठी राम तिवारी संदीप मुखर्जी डी के मिश्रा मनोज सिंह राजू सिंह आशू तिवारी हरीश बंसल एवं अन्य पदाधिकागण उपस्थित रहे।




