4 जून की रात न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के कोंडली इलाके में दिल्ली पुलिस के सिपाही मोनू सिरोही द्वारा अजीत नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उसके शव को कार में डालकर मुरादनगर ले जाया गया, जहां से शव को गंग नहर में फेंक दिया गया. जिस जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया, वह न्यू कोंडली बी-1 ब्लॉक मेन रोड है. जब वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो नजदीक में रहने वाले शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे से इस पूरी वारदात को रिकॉर्ड भी किया था. शख्स का कहना है कि खाना खाने के बाद वो अपने कमरे की खिड़की पर आकर बाहर देख रहे थे. तभी उनकी नजर नीचे ही खड़ी एक सफेद रंग की कार पर पड़ी, जिसमें से 4 लोग बाहर निकले और उन्होंने दो युवकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. ये देखकर वो वापस अपने कमरे में गए और फिर अपना मोबाइल लेकर आए. उन्होंने अपने मोबाइल से इस पूरे वीडियो को रिकॉर्ड किया. उनका कहना है कि उनकी दूर की नजर कमजोर है, इसलिए वे यह नहीं पहचान पाए थे कि किसके साथ कौन मारपीट कर रहा है. उन्होंने अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करना शुरू कर दिया.
Crime-Week
लेटेस्ट खबरों से रहें अपडेट. आपको मिलेंगी दिन भर की ज़रूरी ख़बरें और उनके पीछे का सच.
अब पढ़िए बिल्कुल मुफ्त
Related Articles
Check Also
Close
-
सड़क हादसे मे पत्रकार और उनकी मां कि दर्दनाक मौतSeptember 8, 2023