अपराधअपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशपुलिसबलरामपुरराज्य

अधेड़ ने किशोरी के साथ चार माह तक दुष्कर्म किया, केस दर्ज।

आरोपी के भाई ने गर्भवती किशोरी को पुलिस कर्मियों के सामने थाने में ही गर्भपात की दवा खिला दी। पिता ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने उल्टा उसी के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई कर दी।

बलरामपुर।

 

पड़ोसी अधेड़ खेलने के बहाने किशोरी को घर बुलाकर चार माह तक दुष्कर्म करता रहा। किशोरी के गर्भवती होने पर घर वालों को मामले की जानकारी हुई। पिता ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने उसके विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। यही नहीं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में थाने में ही आरोपी के भाई ने किशोरी को गर्भपात की दवा खिला दी। किशोरी के पिता को कई दिनों तक थाने में बैठाए रखा। दबाव बनाकर पुलिस ने मामले में सुलह नामा लिखवा दिया। मीडिया के हस्तक्षेप पर मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, तब जाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। शनिवार को एसपी के निर्देश पर सीओ ने कोतवाली नगर में किशोरी को बयान दर्ज किया है। एसपी ने कहा है कि मामले की जांच होगी। कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।

यह खबर किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि गौरा चौराहा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की वास्तविक घटना बताई गई है। 13 वर्षीय किशोरी के पिता बताते हैं कि उनके मकान के ठीक सामने 50 वर्षीय चंदर यादव का घर है। वह उसकी पुत्री को खेलने के बहाने अक्सर घर बुलाता था। चार महीने तक वह उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। इसकी भनक किसी को नहीं लगी। गर्भवती होने पर किशोरी का पेट बाहर आया तो उसकी मां को संदेह हुआ। पूछताछ में पुत्री ने पूरी बात मां को बताई। पिता के मुताबिक उसने 14 जून 2021 को थाने में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दो दिन बाद पक्ष-विपक्ष को थाने पर बुलवाकर पंचायत की।

पुलिस पर दबाव बनाकर सुलह नामा लिखवाने का आरोप

किशोरी के पिता का आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाकर मनगढंत कहानी रचते हुए दोनों पक्षों में सुलह करवा दिया। सुलहनामा में लिखा गया है कि चंदर व किशोरी के बीच रिश्ता तय था। उसके पिता ने चंदर को डेढ़ लाख रुपए दहेज की रकम एडवांस में दी थी। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मन-मुटाव होने पर रिश्ता टूट गया। चंदर ने दहेज की रकम से 30 हजार रुपए वापस कर दिए हैं। एक लाख 20 हजार रुपए की वापसी आगामी दिसंबर माह में होगी, जिससे किशोरी की दूसरी शादी हो सके। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने सुलह नामा पर पिता का जबरिया अंगूठा लगवा दिया। उसे कोई पैसे नहीं मिले। बात न मानने पर उसी दिन किशोरी के पिता को शांतिभंग में चालान कर दिया। पिता का कहना है कि थाने में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आरोपी चंदर यादव के भाई ने उसकी पूत्री को गर्भपात की दवा खिला दी।

मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप पर केस दर्ज हुआ

पिता का कहना है कि उसने हिम्मत नहीं हारी और कार्रवाई न होने के बावजूद अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देना बंद नहीं किया। समाधान दिवस में शिकायत की, पर वहां मौजूद अधिकारियों ने पूरी बात सुनना पसंद नहीं किया। मीडिया कर्मियों का हस्तक्षेप होते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मामला पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के संज्ञान में आया। उन्होंने बताया कि सीओ ने किशोरी का बयान दर्ज कर लिया है। चंदर यादव के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश करवाई जा रही है। पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी जांच होगी। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button