कानपुर में गोविंदनगर एल ब्लॉक निवासी भाजपा नेता सोनम पांडेय से प्लाट दिलाने के नाम पर 24 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए गए। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सोनम पांडेय नमामि गंगे प्रकोष्ठ की जरौली मंडल संयोजक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले साल उनकी मुलाकात नौबस्ता के न्यू योगेंद्र विहार निवासी रेखा सिंह, अमित प्रताप सिंह चौहान, अर्रा बिनगवा निवासी केशव तिवारी से हुई थी।
तीनों ने अर्रा के बिनगवा निवासी कृष्णावती तिवारी का एक प्लाट दिखाया। जिसकी कीमत 24 लाख 50 हजार रुपये तय हुई। उन्होंने तय रकम देकर रजिस्ट्री भी करवा ली। जब वह मकान का दाखिल खारिज कराने गईं तो पता चला कि जमीन केडीए की है। नौबस्ता थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई तो एफआईआर हुई।