स्पोर्ट्स

पहले टेस्ट मैच के लिए पिच पर छोड़ी गई है घास और अब टीम इंडिया को लेकर एंडरसन का आया यह बयान

[ad_1]

India vs England, Sports, cricket, Virat Kohli  - India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK/@SHASHANK.SHEKHAR3
India vs England

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पिच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एंडरसन का मानना है की इंग्लैंड को अपने घरेलू परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए पिच तैयार करनी चाहिए। एंडरसन ने यह बयान इंग्लैंड के पिछले भारत दौरे को ध्यान रखते हुए दिया है।

दरअसल इंग्लैंड इस साल के शुरुआत में जब भारत दौरे पर आई थी तो यहां होम टीम के अनुकूल पिच को तैयार किया गया था और अब भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई जहां, वहां के क्यूरेटर ने अपनी होम टीम के गेंदबाजों के लिए मददगार पिच बनाई है।

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020 : सेमीफाइनल की हार को भुलाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर ध्यान लगाना चाहते हैं कप्तान मनप्रीत और श्रीजेस

एंडरसन ने कहा, ‘‘यदि हम पिच पर थोड़ा घास छोड़ते देते हैं तो मुझे नहीं लगता कि भारत को कोई शिकायत हो सकती है क्योंकि भारत के पिछले दौरे में हम निश्चित तौर पर उनके अनुकूल परिस्थितियों में खेले थे। ’’ उन्होंने सोमवार को भारतीय पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने अपने लाभ के लिये घरेलू परिस्थितियों का उपयोग किया और मेरा मानना है कि दुनिया भर में बहुत सी टीमें ऐसा करती हैं। ’’ 

टेस्ट क्रिकेट में 617 विकेट लेने वाले एंडरसन ने कहा, ‘‘यदि पिच पर थोड़ी घास मौजूद रहती है तो भारत के पास भी अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ अच्छी पिचों की उम्मीद कर रहा हूं। हम पिचों में तेजी चाहते हैं। तेज गेंदबाज होने के नाते हम तेजी और उछाल चाहते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि गेंद स्विंग होगी और ऐसे में गेंद के बल्ले का किनारा लेने की संभावना बढ़ जाती है। ’’ 

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020 : जेवलिन थ्रो में भारत की अनु रानी ने किया निराश, क्वालीफाइंग इवेंट से हुई बाहर

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘पिच की जो तस्वीर अभी सामने आयी है वह पहले टेस्ट मैच से तीन दिन पहले की है। इस बीच काफी कुछ बदल सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे कुछ घास काटेंगे और उस पर रोलर भी चलाएंगे। ’’ अभी तक 162 टेस्ट मैच खेलने वाले एंडरसन ने स्वीकार किया कि आईपीएल की पीढ़ी के बल्लेबाज बेफिक्र होकर बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने इस संदर्भ में ऋषभ पंत का उदाहरण दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा है जिससे मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भिन्न पीढ़ियों के बल्लेबाजों के खिलाफ खेलने का वास्तविक अनुभव है। आईपीएल की पीढ़ी के बल्लेबाजों में आप स्पष्ट तौर पर अंतर देख सकते हैं। वे बेफिक्र होकर खेलते हैं और किसी भी प्रारूप में शॉट लगाने से नहीं डरते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020 : नार्वे के वारहोम ने 400 मीटर बाधा दौड़ में विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

एंडरसन ने कहा, ‘‘ऋषभ पंत को ही देख लो पिछले दौरे में मेरे खिलाफ नयी गेंद पर वह रिवर्स स्वीप कर रहा था। आपने कभी सौरव गांगुली को ऐसा करते हुए नहीं देखा होगा। ’’ इस अनुभवी गेंदबाज ने सीरीज से पहले किसी भारतीय बल्लेबाज को निशाने पर रखने की बात नहीं कही। 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और आप किसी एक बल्लेबाज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते। विराट कोहली निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण विकेट है क्योंकि वह कप्तान है और टीम पर उसका सकारात्मक प्रभाव है। चेतेश्वर पुजारा ऐसा बल्लेबाज है जो लंबे समय तक क्रीज पर पांव जमाये रख सकता है। इसलिए हां, वह भी महत्वपूर्ण विकेट है। ’’ 



[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button