राज्य

सैनिटाइजर को लेकर बड़ा खुलासा, 56 फीसदी सैनिटाइजर मानकों पर खरे नहीं

[ad_1]

Hand Sanitizer not Up to The Standards: स्पेक्स द्धारा उत्तराखंड में सैनिटाइजर पर किये गये अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है. स्पेक्स का दावा है कि, अधिकतर सैनिटाइजर जो बाजारों में हैं वो मानकों के अनुरूप नहीं हैं. लगभग 56 प्रतिशत सैनिटाइजर में अल्कोहल मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया. 1050 नमूनों में से 578 नमूने फेल पाए गये.

‘स्पेक्स’ जिसकी प्रयोगशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त है, उसके अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि, इनके द्वारा मार्केट में बिक रहे सैनिटाइजर और घरों में लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे सैनिटाइजर को लेकर उनका परीक्षण किया गया. 

कहीं आपके घर में भी नकली सैनिटाइजर तो नहीं है. सैनिटाइजर टेस्टिंग अभियान में 1050 में 578 नमूने फेल हुई. 56 फीसदी सैनिटाइजर में अल्कोहल मानकों के अनुरूप नहीं हैं. 8 नमूनों में मेथेनॉल पाया गया है. 278 नमूनों में टॉक्सिक रंग पाया गया.

टेस्टिंग में हुए इस खुलासे के बाद आपको ये भी बता दें कि, आपके सैनिटाइजर में क्या होना चाहिए. एक सही सैनिटाइजर में क्या-क्या होना चाहिए, ये भी जान लीजिए.

सैनिटाइजर में क्या होना चाहिए

अल्कोहल की प्रतिशत मात्रा 60 से 70 प्रतिशत हो. हाइड्रोजन परऑक्साइड की मात्रा 0.5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सैनिटाइजर में मेथनॉल नहीं होना चाहिए. 

मौत तक हो सकती है

मानकों के विपरीत बनाये गये सैनिटाइजर पर ये भी दावा किया गया है कि नकली सैनिटाइजर से लोगों की मौत तक हो सकती है. मेथनॉल त्वचा को ख़राब भी कर सकता है, जिससे ड्रमेटाइटिस हो सकता है. तीव्र मेथनॉल की मात्रा होने से सिरदर्द,  कमजोरी, उनींदपर, मिचली, सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन के साथ-साथ बेचैनी के साथ संभवत: मौत भी हो सकती है.

लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

स्पेक्स के सचिव डॉक्टर ब्रज मोहन शर्मा ने कहा कि, इस अध्ययन और उनके दावे को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि, कोरोना काल में सैनिटाइजर किसी हथियार से कम नहीं है, लेकिन हथियार पर ही सवाल उठने लगे तो ये बात चिंता पैदा करती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और इससे संबंधित जिम्मेदारों को भी इसको लेकर सतर्कता के साथ ऐसे लोगों पर नजर रखने की जरूरत है जो कोरोना काल में लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें.

डॉक्टर की हत्या के बाद योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी में सुरक्षा व्यवस्था का बुरा हाल

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button