चोरी की दो बाइक सहित एक गिरफ्तार, एक फरार
शाहजहांपुर।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुवायाँ पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, थाना पुवायाँ क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी गौरव पुत्र स्व. रमेश निवासी मोहल्ला कसभरा अस्थल, पुवायाँ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके घर से Hero HF डीलक्स मोटरसाइकिल (UP 27 AD 3112) बरामद की, जो 10 अक्टूबर को वादी प्रशांत अग्रवाल की थी। साथ ही एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल UP 27 AU 6053 के पार्ट्स और नंबर प्लेट भी बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अंडे की रेहड़ी लगाता है और उसका साथी मोनू पुत्र कल्लू निवासी राधा विहार कॉलोनी, पुवायाँ कुछ समय पहले उसके पास काम करने आया था। बाद में मोनू ने उसे बाइक चोरी करने का प्रस्ताव दिया और दोनों ने मिलकर दो मोटरसाइकिलें चोरी कीं। चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स बेचकर पैसे कमाने की योजना थी।
पुलिस ने आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर धारा 303(2)/317(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फरार अभियुक्त मोनू की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
गिरफ्तारी टीम
व0उ0नि0 राकेश सिंह
म0उ0नि0 मनीषा चौधरी
का0 180 निर्दोष कुमार
का0 162 अविनाश मिश्रा
थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहांपुर
पुलिस अधीक्षक ने टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।





