आर.टी.ओ. के संरक्षण में चल रही है डग्गामार जीपे।
बलरामपुर।
बलरामपुर आरटीओ के संरक्षण में चल रहे हैं उतरौला से बलरामपुरी हाईवे रोड पर 30साल पुरानी डगामारी जीप और यात्रियों से वसूलते हैं मनमानी रुपया जीप मालिक वा जिप ड्राईवर को शासन प्रशासन की कोई डर नहीं ड्राइवर कहता है कि हम आरटीओ को देते हैं पैसा तब चलती है मेरी गाड़ी मैं अपने मर्जी से लूंगा किराया जिसको जो करना है जाकर करें हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा बलरामपुर से उतरौला तक एक यात्री की किराया जीप वाले ₹60 ले रहे हैं और बलरामपुर से श्रीदत्तगंज तक प्रति यात्री से ₹30 किराया ले रहे हैं और उतरौला से श्रीदत्तगंज ₹30 प्रति यात्री से ले रहे हैं और उतरौला से बलरामपुर तक ₹60 प्रति सवारी से ले रहे हैं इसी तरीके से बैटरी चलित रिक्शा भी उतरौला से बलरामपुर हाईवे मार्ग पर 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर भर्ती है फर्राटा और बैटरी चलित रिक्शा वाले भी यात्रियों से वसूल रहे हैं मनमानी किराया शासन-प्रशासन मौन अब यात्रियों का सुनेगा कौन यहां तक की बैटरी चलित रिक्शा वाले रोड पर खड़े रहते हैं और यात्रियों से कहते हैं कहां जाना है अगर बलरामपुर से यात्रियों ने कहा उतरौला जाना है तो ड्राइवर कहता है कि रोडवेज बस नहीं चलता है और तुमको अभी हम उतरौला पहुंचा देंगे और किराया यात्री के द्वारा पूछे जाने पर कहते हैं गाड़ी बुकिंग होगी और ₹500 लगेगा और तुमको उतरौला जहां कहोगे छोड़ दूंगा ऐसी स्थिति में टैक्सी जीप बैटरी चलित रिक्शा के ऊपर लगाम लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है नहीं तो जीप वाले वा बैटरी रिक्शा वाले यात्रियों को हमेशा इसी तरीके से यात्रियों को परेशान करते रहेंगे और यात्रियों से मनमानी रुपया वसूलते रहेंगे और ओवरलोड सवारी बैठाकर चलते रहेंगे।
