*प्रेस क्लब के भवन के लिए जमीन की रजिस्ट्री जल्द*
*महराजगंज (क्राइम वीक)*
*महराजगंज 10 जुलाई* आज दिन सोमवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक जिला मुख्यालय कार्यालय पर आयोजित की गई | बैठक को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेस क्लब के लिए अपना भवन हो इसके लिए जिला मुख्यालय पर जमीन की रजिस्ट्री जल्दी करवा ली जाएगी | उसके पश्चात निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा | प्रेस क्लब के महामंत्री सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने फरेंदा तहसील से सहयोग राशि के रूप में अच्छी रकम मीटिंग के दौरान दी | उन्होंने कहा कि फरेंदा तहसील से निर्माण कार्य के दौरान भी सहायता प्रदान की जाएगी |
सदर तहसील अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि इस सप्ताह के अंदर सदर तहसील से भी सहयोग राशि प्राप्त करवा दी जाएगी | उसके पश्चात पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक के पश्चात मुख्य सक्सेना चौराहे पर स्थित प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति का कुछ अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उपेक्षा की जा रही है | जिसका प्रेस क्लब ने विरोध प्रकट किया और साथ ही प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया कि नगर के सक्सेना चौराहे पर स्थित प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति का सुंदरीकरण कराया जाए, क्योंकि उस स्थान को कुछ लोगों द्वारा वाहन पार्किंग का स्थान बना दिया गया है |