*लखनऊ बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न*
संवाददाता अविनाश कुमार पाण्डेय
लखनऊ बार एसोसिएशन का चुनाव आज लगभग दो साल से ज्यादा वक्त के बाद शांति पूर्वक संपन्न हुआ। 3734 अधिवक्ता के मत थे , जिसमें से 2226 अधिवक्ताओं ने चुनाव में मतदान किया। मतदान स्थल पर कड़ी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वीडियो ग्राफी के साथ मतदान संपन्न कराया गया। पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे। चेयरमैन, एल्डर्स कमेटी सरोज कुमार शुक्ला ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 6, महामंत्री के पद पर 2, प्रत्याशी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 7, उपाध्यक्ष मध्य के लिए 12, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 2, संयुक्त सचिव के लिए 24, कोषाध्यक्ष के पद पर 6 , वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए 12, कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए 22, पदों पर हुआ मतदान, अधिवक्ताओं ने बड़े जोश के साथ मतदान स्थल पर पहुंचे कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी की पूरी टीम ने चुनाव जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराया। चेयरमैन, एल्डर्स कमेटी सरोज कुमार शुक्ला, मोहम्मद इदरीसी, प्रमिल खरे, एल्डर्स कमेटी मुख्य चुनाव अधिकारी धीरज पाण्डेय,अपर मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज गिहार,वसीम अहमद, उत्तम त्रिपाठी, शैलेंद्र शुक्ला, सहायक चुनाव अधिकारी तहमीना खानम, रूचि शुक्ला, कमलेश राय, संदीप कुमार,अनुमेश मिश्रा, चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बल भी रहा तैनात।