*बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना ललिया क्षेत्रान्तर्गत हुयी चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद*
अनुप कुमार तिवारी निवासी ग्राम हाथीगर्दा थाना ललिया जनपद बलरामपुर के द्वारा थाना ललिया पर लिखित तहरीर दी गई कि ग्राम रतोही खुर्द में स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला तोड़ कर इन्वरटर व 2 अदद बैटरी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-94/25 धारा 305 (ए), 324(3),331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ जितेन्द्र कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री सतेन्द्र कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में –
थाना ललिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-94/25 धारा 305 (ए), 324(3),331(4) बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्त रामकरन पुत्र चिन्ता पासी नि0 ग्राम मुरिहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर लौकहवा भट्टे तिराहे के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:*-
1.रामकरन पुत्र चिन्ता पासी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम मुरिहवा मश0 ललिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर
*पूछताछ का विवरणः*- गिरफ्तार किये गये अभियुक्त रामकरन पुत्र चिंता पासवान द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि उसके पास से बरामद माल 02 अदद् बड़ी बैट्री, 01 अदद इनवर्टर, एक प्लास, एक सरिया चोरी का है, जिसे रतोहीखुर्द मश0 हाथीगर्दा के स्थित सचिवालय का ताला तोड़ कर चोरी किया था।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.02अदद् बड़ी बैट्री,
2.01अद्द इनवर्टर,
3.एक प्लास,
4.एक सरिया
5. घटना में प्रयुक्त साइकिल
*अभियुक्त का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-*
अभियुक्त रामकरन पुत्र चिंता पासी का आपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0सं0 –125/2020 धारा-306 भा0द0वि0 थाना ललिया जनपद बलरामपुर
2.मु0अ0सं0-179/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ललिया जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार कर्ता टीमः-*
उ0नि0 ऋषिकेश पाण्डेय
उ0नि0 अमर सिंह
हे0का0 अनिल कुमार
का0 मिथिलेश मौर्या
का0 योगेश कुमार
