*थाना सादुल्लानगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 98/25 धारा 137(2)/74/64/115(2) बी0एन0एस0 व 7/8 पोक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
वादी की तहरीर सूचना कि विपक्षी द्वारा वादी की पुत्री को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लखनऊ ले जाते समय रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर छेड़खानी करना व विरोध करने पर मारना पीटना व जमीन पर पटक कर जबरदस्ती करने के संबंध में थाना सादुल्लानगर पर मु0अ0सं0 98/25धारा 137(2)/74/64/115(2) बी0एन0एस0 व 7/8 पोक्सो एक्ट बनाम निशाल उर्फ कल्लू पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम अहिरौला थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर पंजीकृत किया गया l
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह* के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक 31.08.2025 को थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 98/25धारा 137(2)/74/64/115(2)बी0एन0एस0 व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर से संबंधित वांछित निशाल उर्फ कल्लू पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम अहिरौला थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।
*नाम पता वांछित अभियुक्त*
1. निशाल उर्फ कल्लू पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम अहिरौला थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तारकर्ता टीम*
1. व0उ0नि0 सुरेंद्र प्रताप सिंह
2. हे0कां0 सुरेंद्र सिंह
3. कां0 उदय राज
