*निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा रैंक प्रतीक लगाकर पदोन्नति की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई*
निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय* को *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* व *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* द्वारा रैंक प्रतीक लगाकर पदोन्नति की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
नवनियुक्त पद पर पदोन्नति के अवसर पर *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय* को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको यह सम्मान मिला है। आपकी पदोन्नति से न केवल कैरियर में एक नया अध्याय जुड़ेगा, बल्कि यह आपके नेतृत्व क्षमता और अनुभव को भी नए आयाम देगा। हमें विश्वास है कि आप अपनी नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पुलिस विभाग की गरिमा और सम्मान को बढ़ाएंगे।
*सोशल मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*बलरामपुर*
