बलरामपुर

बोर्ड परीक्षा केंद्रों का नया खाका:40 विद्यालयों ने जताई आपत्तियां

बलरामपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए केंद्र निर्धारण प्रक्रिया तेज कर दी है। परिषद द्वारा जारी 61 विद्यालयों की अनंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा अंतिम चरण में है। जिला स्तरीय समिति इन आपत्तियों का निस्तारण कर जल्द ही परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगी।

अनंतिम सूची पर आपत्तियाँ दर्ज कराने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी। इस दौरान 40 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों ने विस्तृत प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए हैं।कई विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनने में असमर्थता जताई है। इनमें कमरों की कमी, सीसीटीवी कैमरा, वॉयस रिकॉर्डर और पर्याप्त शिक्षकों का अभाव जैसी तकनीकी और संसाधन संबंधी समस्याएँ प्रमुख हैं।

पहली बार सूची में शामिल राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बालापुर जरवा, राजकीय हाईस्कूल महाराजगंज तराई, राजकीय हाईस्कूल बहादुरगंज और दो वित्तविहीन विद्यालयों ने आवश्यक सुविधाओं के अभाव में परीक्षा कराने से इनकार कर दिया है।

कुछ विद्यालयों ने अधिक दूरी और छात्रों की बढ़ी हुई संख्या को भी एक मुद्दा बताया है। इसके विपरीत, कई संसाधन-संपन्न और पूर्व में परीक्षा केंद्र रह चुके विद्यालयों ने स्वयं को केंद्र बनाए जाने की सिफारिश की है।

जिले के 170 माध्यमिक विद्यालयों के कुल 35,606 छात्र-छात्राएं आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 20,771 और इंटरमीडिएट के 14,835 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इन सभी को परीक्षा केंद्र निर्धारण की अंतिम सूची का इंतजार है। परिषद ने 61 विद्यालयों की प्रारंभिक सूची ऑनलाइन चयन बोर्ड के माध्यम से प्रकाशित की थी।

जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने बताया कि सभी 40 प्रत्यावेदनों की बिंदुवार समीक्षा की जा रही है। समिति द्वारा समस्याओं का समाधान कर शीघ्र ही परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची सार्वजनिक की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button