डेकोरेटर वेलफेयर संस्था ने बांटे हेलमेट
हेलमेट लोगों के सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी ए-डीसीपी ट्रैफिक
लखनऊ।
ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिस मैके पे ए- डीसीपी , अशोक कुमार सिंह ,समता मूलक चौराहे गोमती नगर पर टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर, वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया। ए- डीसीपी , अशोक कुमार सिंह ,ए०सी०पी ट्रैफिक इंद्रपाल सिंह , यातायात निरीक्षक – वेंकटेश्वर सिंह, एवं सहायक प्रभास सिंह।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार लोंगो को हेलमेट पहना कर । साथ— साथ ट्रैफिक सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया । ए- डीसीपी , अशोक कुमार सिंह ,ट्रैफिक ने लोंगो को बताया कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। बाइक या अन्य कोई दो पहिया वाहन चलाने के दौरान इसका प्रयोग करें ताकि किसी हादसे के समय जान को खतरा कम हो। समता मूलक चौराहे पर बाइक चालकों हेलमेट का वितरण करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने बताया कि युवा देश का भविष्य हैं।
नियम पालन करना और कराना भी आपकी जिम्मेदारी है। जो हेलमेट आपको दिया गया है, उसका यात्रा के दौरान हमेशा ही प्रयोग करें। अपने संबोधन में कहा कि रोजाना सड़क हादसों में कई लोग बेवजह अपनी जान गंवाते हैं। वह खुद तो इस दुनिया से चले जाते हैं लेकिन अपने पीछे परिवार व अन्य लोगों को कभी न भूलने वाला दर्द दे जाते हैं। इसलिए अपना और अपनों का ख्याल रखें। जिस तरह प्रतिदिन सोना, जागना, खाना खाना दैनिक प्रक्रिया में शामिल है। उसी तरह से यातायात नियम पालन को भी दिनचर्या में शामिल करें। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर सड़क हादसों की कमी आएगी। इस मौके पर डेली ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए समता मूलक टी०एस०आई- आलोक कुमार सिंह, हमराह, रुद्र प्रताप सिंह, गेंदालाल मौजूद रहे।
![ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।](https://www.crimeweek.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210712-WA0154-207x300.jpg)