अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बने मोहित बजाज (एडवोकेट)
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के जन्मदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में भारत के प्रत्येक राज्य में धूमधाम से मनाया जाता है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के तत्वाधान में अधिवक्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन से जुड़े बिंदुओं पर अधिवक्ताओं ने भावनात्मक संबोधन दिया, भारत के प्रसिद्ध साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज (एडवोकेट) के अधिवक्ता हित से जुड़े कार्यों को देखते हुए अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद की बैठक में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश का दायित्व सोपा गया , मंच से मोहित बजाज एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश के 76 जिलों में कार्यकारिणी गठन एवं अधिवक्ता सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प लिया उनका कहना था कि जिस प्रकार भारत के सर्वोच्च पद पर आसीन प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने देश की सेवा की उसे ही प्रकार अधिवक्ताओं को देशहित कार्य करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे, मंच से उद्बोधन करते हुए शस्त्र पूजन की तर्ज पर कलम पूजन के नारे के साथ उपस्थित महिला अधिवक्ताओं से कलम पूजन करवा कर अधिवक्ता दिवस मनाया
कार्यक्रम में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता अधिवक्ता समेत अन्य पदाधिकारी ,अवध बार एसोसिएशन लखनऊ, बार एसोसिएशन लखनऊ पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन लखनऊ, सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ समेत कई बार एसोसिएशन एवं सम्मानित अधिवक्ता गण मौजूद थे