Uncategorized

गुडंबा पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को दबोचा

लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और अवैध कारोबार पर उठ रहे बड़े सवाल

गुडंबा पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को दबोचा, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और अवैध कारोबार पर उठ रहे बड़े सवाल

बीते दिनों पटाखों के दो भीषण धमाके, से 4 की मौत – कई घायल, जिम्मेदारी पर उठे गंभीर सवाल

लखनऊ – क्राइम वीक न्यूज़।

राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में पटाखों के धमाकों से दहल उठा था एक ही दिन में हुए दो बड़े धमाके न केवल लोगों की जान ले गए बल्कि प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गए। गुडम्बा क्षेत्र में हुई घटना के बाद घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव तत्काल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, जिलाधिकारी लखनऊ, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी तथा सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरानगर, विकासनगर, गाजीपुर भी मौजूद रहे।
पूरे घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। तथा मौके पर बम निरोधक टीम व डॉग स्क्वायड टीम द्वारा सर्चिंग व जांच बी.डी.डी.एस टीम द्वारा किया गया।
गहनता से जांच पड़ताल की गयी तो पाया गया कि कुछ लोगों द्वारा विस्फोटक अधिनियम की शर्तों के विरुद्ध निर्माण व भंडारण किया जा रहा था जिस कारण यह दुखद घटना घटित हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय
मुकदमा पंजीकृत करें दो वांछित अभियुक्तों को दबोचा, और जेल भेज दिया ।
बीते दिनों की सुबह का धमाका – मकान मलबे में तब्दील, मलबे दबे 7 लोगों को घरों और आस पास के घरों से निकला गया था जिस में चार लोगों की मौत कि पुष्टि की गई 31 अगस्त को सुबह करीब 11:30 बजे बेहटा चौकी क्षेत्र के एक आवासीय मकान में पटाखे बनाने के दौरान अचानक जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके से पूरा मकान मलबे में बदल गया और आसपास के घरों की दीवारें भी हिल गईं। इस भीषण हादसे में आलम और मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 होगा इरफान और नदीम इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद थाना गुडंबा पुलिस, क्राइम एफएसएल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि मकान में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थों का भंडारण और निर्माण किया जा रहा था।
दूसरी घटना उसी दिन शाम को फिर दहला गया था इलाका –
लोग सुबह के हादसे से उबर भी नहीं पाए थे कि शाम को उसी इलाके में फिर धमाका हो गया। इस बार किसी की मौत तो नहीं हुई, लेकिन कई लोग घायल हुए और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
बेहटा सेमरा गाँव में चेकिंग के दौरान फटे पटाखे
इसी बीच, सेमरा गाँव में पुलिस की चेकिंग के दौरान अफरातफरी मच गई। जब पुलिस ने छापेमारी की तो कुछ लोग हड़बड़ाकर पटाखों का सामान हटाने लगे और इसी दौरान कई पटाखे फट गए। गनीमत रही कि इस बार कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी – 25 हजार का इनाम था घोषित
घटना की गहन जांच के बाद पता चला कि विस्फोटक पदार्थों का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
पहले अजय अहमद (48 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके बाद आज 07 सितम्बर 2025 को थाना गुडंबा पुलिस टीम ने मो0 सलीम (54 वर्ष) पुत्र स्व0 कमरुउद्दीन और मो0 याकूब उर्फ चम्पू (53 वर्ष) पुत्र स्व0 अखलू को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए जिन्हें BDDS टीम ने नष्ट किया।
घटनास्थल के बारे में जिलाधिकारी विशाल अय्यर ने कहा था फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कठोर कार्रवाई होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। डीसीपी शशांक सिंह के नेतृत्व में जांच जारी आदेश दिया गया था हालाँकि, गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 हरिसिंह पटेल, उ0नि0 यशपाल, उ0नि0 कृष्णपाल यादव, हे0का0 अमित कुमार सिंह, का0 मिथिलेश, का0 विकास, का0 दलवीर सिंह व का0 कृष्ण चौधरी शामिल रहे।

प्रशासनिक लापरवाही और पुलिस की जिम्मेदारी पर सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कारोबार वर्षों से प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था। सवाल यह है कि क्या गुडंबा पुलिस को इसकी भनक नहीं थी?
अगर इतनी भारी मात्रा में पटाखों का अवैध कारोबार चल रहा था तो पेट्रोलिंग और निगरानी क्यों नहीं हुई?
इस घटना में केवल मकान मालिक ही दोषी हैं या प्रशासन की लापरवाही भी उतनी ही जिम्मेदार है – यह बड़ा सवाल है।
पीड़ित परिवारों को न्याय कब मिलेगा?
धमाकों से न सिर्फ जानें गईं बल्कि आसपास के घरों को भी भारी नुकसान हुआ। कई परिवार दिवाले , और घरों की नींव तक उजड़ गए। अब सवाल यह है कि क्या इन परिवारों को न्याय और मुआवजा मिलेगा या नहीं?

✍️ ज्ञान सिंह, क्राइम वीक न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button