Uncategorized
आजमगढ़ में करीब 50 बीघा गेहूं की फसल खेत में धू-धू कर जल गया
आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी के समीप पलिया धौराहरा व शुकुलपुरा गांव के करीब 50 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से नष्ट हो,गई जिसमें पीड़ित ईश्वर देव यादव पिता कामता प्रसाद यादव का कहना है कि तीनों गांव की सीमा के पास इस घटना से अफरातफरी मच गई घटना करीब2 :30 से 2:45 के दिन बताई जा रही है पीड़ितों के अनुसार आग लगने का कारण पता नहीं चला लेकिन उनका यह भी कहना है कि यह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है। अब पता लगाया जा रहा है कि आखिर आग कहां से शुरू हुई। हालांकि काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। फिलहाल आग को बुझा लिया गया पीड़ित के अनुसार कम से कम 50 बीघा खेत का नुकसान हुआ है। और करीब दो दर्जन लोगों के खेत में आग लगी है फिलहाल और ब्यावरा का इंतजार है।