युवाओं को लुभाएगा मयूर मोटर्स शोरूम–पुलिस अधीक्षक
अंबेडकरनगर । जनपद मुख्यालय के निकट शहजादपुर पहितीपुर रोड़ स्थित बाइक कंपनी में शुमार जावा मोटरसाइकिल के मयूर मोटर्स शोरूम का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि यह जनपद का यह पहला ऐसा शोरूम होगा, जो युवाओं को बेहद ही लुभाएंगा। क्योंकि इस कंपनी के बाइक काफी स्टाइलिश है जो युवा पीढ़ी के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन जरूर करें। शोरूम मालिक वैभव संगवानी ने बताया कि नकद के साथ फाइनेंस की भी सुविधा प्रदान की गई है। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व सांसद राकेश पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश ओमी, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, डा. आरपी सिंह, डा. संतोष सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष आनंद वर्मा, अमित मोटर्स सीईओ अमित सिंह, रमाशंकर सिंह, जयराम संगवानी, सागर संगवानी आदि शामिल रहे।