अम्बेडकर नगर

शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर के अंतर्गत प्राइमरी विद्यालय सैदापुर , की छात्रा संध्या ने नवोदय के एग्जाम में काफी रुचि दिखाई

अंबेडकर नगर।

जिले के 19 केंद्रों पर आज नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुआ। इसमें कुल 4 हजार, 370 छात्र पंजीकरण किया था , जिसमें 2 हजार 941 बच्चे शामिल हुए। शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर के अंतर्गत प्राइमरी विद्यालय सैदापुर , के छात्रा संध्या ने नवोदय विद्यालय के एग्जाम को लेकर काफी रुचि और उत्सुकता दिखाई, माता पिता और गुरु का आशीर्वाद से ,एवं विद्यालय की अध्यापिका रजनी सोनी ने बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूक एवं आगे बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किया , जिन की अथक प्रयासों से बच्चे नवोदय के एग्जाम में सम्मिलित हुए । परीक्षा सुबह साढ़े 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक हुआ । परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है। इसमें एसडीएम व तहसीलदार को शामिल किया गया है। सभी छात्रों को आधा घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाना है। परीक्षा पर निगरानी के लिए 25 विशेष पर्यवेक्षक बनाए गए थे। 30 अप्रैल को जिले के 19 केंद्रों पर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुआ। नवोदय विद्यालय परीक्षा प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराया गया। नकल विहीन परीक्षा संपन्न हो, इसके लिए 10 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें बनायी गई थीं । इस टीम में एसडीएम व तहसीलदार स्तर के अधिकारी थे। 25 विशेष पर्यवेक्षक भी बनाए गए थे, जो लगातार परीक्षा का जायजा लिए। अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल चार हजार 370 छात्र शामिल होना था। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह को जिला स्तरीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में 300, डॉ. जीके जेतली इंटर कॉलेज अकबरपुर में 300, संतकबीर इंटर कॉलेज सैदापुर में 182, रांगेय राघव इंटर कॉलेज हंसवर में 300, एसबी नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी में 223, जनता इंटर कॉलेज महरुआ गोला में 216, अजय प्रताप इंटर कॉलेज भीटी में 117 छात्र परीक्षा में शामिल होने थे।

इसी तरह जनता इंटर कॉलेज नेवादा पैकोली में 300, रामलोचन इंटर कॉलेज शिवपाल में 145, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर में 204, चंडी प्रसाद मिश्र अक्षयचंदा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज तेंदुआईकला में 135, नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज जलालपुर में 384, राजकीय इंटर कॉलेज जलालपुर में 153 छात्र परीक्षा में शामिल होने थे।
वहीं, रामदेव जनता इंटर कॉलेज में 326, मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर में 252, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर में 194, कौमी इंटर कॉलेज टांडा में 252, एचटी इंटर कॉलेज टांडा में 204, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 185 छात्रों को परीक्षा में शामिल होना थे।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button