कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराएंगे नोडल अफसर।
बलरामपुर।
आगामी विधानसभा चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए नोडल अफसरों को तैनात कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी /डीएम श्रुति ने नोडल अफसरों की तैनती कर सूचना भेज दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से जिला व विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए नोडल अफसरों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद स्तर पर सीएमओ डॉ. सुशील कुमार को नोडल अफसर के रूप में तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र स्तर पर तुलसीपुर के लिए प्रभारी अधीक्षक सीएचसी डॉ. सुमंत सिंह चौहान, विधानसभा गैसड़ी के प्रभारी अधीक्षक सीएचसी गैसड़ी डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्य, विधानसभा उतरौला के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश, सदर विधानसभा के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया डॉ. जावेद अख्तर को कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डीएम ने तैनात किए गए सभी नोडल अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का जिम्मा सौंपा है।