बलरामपुर
साढ़ू की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या
एक चौंकाने वाली घटना में बलरामपुर के एक युवक ने शुक्रवार की देर रात को गोंडा में अपने साढ़ू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान लालजी गांधी (40) के रूप में हुई है, जो गोंडा के गांधी चबूतरा थाना इटियाथोक के निवासी थे। आरोपी की पहचान कनिया के रूप में हुई है, जो बलरामपुर के खगईजोत थाना देहात कोतवाली के निवासी हैं।
मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपी उनके घर पर पांच दिनों से रह रहा था और उनका रिश्तेदार था। उन्हें नहीं पता था कि वह उनके पति की हत्या कर देगा। घटना के समय आरोपी ने मृतक को घर से बाहर बुलाया और धारदार हथियार से गला काट दिया। मृतक की पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
