बलरामपुर

एक की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, बांटी दवाएं

बलरामपुर। लछुआपुर में अज्ञात बीमारी से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा आखिरकार जाग गया। गुलरिहा हिसामपुर पीएचसी की मेडिकल टीम ने बीते दिन गांव में पहुंचकर दवाओं का वितरण किया और ग्रामीणों को सेहतमंद रहने के बारे में सलाह दी।

गौरतलब हो कि थाना महराजगंज लछुआपुर गांव में बीते दिन 50 वर्षीय कमला देवी की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई थी। शनिवार को पीएचसी गुलरिहा हिसामपुर की मेडिकल टीम ने 105 मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया। चिकित्सक डा. सलमान ने ग्रामीणों को सुझाव देते हुए कहा कि बरसात के बाद अक्सर संक्रामक बीमारियां पांव पसारती हैं।

संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। ताजे भोजन व फलो का प्रयोग करें। बासी व कटे फलों का प्रयोग कदापि न करें। सब्जियों को अच्छी तरह से धोंए।
पानी को उबालकर ठंडा करें फिर उसका उपयोग करें। घरों के आस पास गंदगी न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी बांह का कपड़ा पहने जिससे मच्छरों से सुरक्षित रहें। मेडिकल टीम ने गांव में दवाओं का वितरण करने के साथ-साथ नालियों में कीटनाशक पाउडर का छिड़काव कराया। राकेश, रंजीत, आशा, गुड़िया व राम अधार आदि ने घर-घर जाकर दवाओं का वितरण किया।
पीएचसी महराजगंज तराई के चिकित्सक डॉ. रत्नसेन वर्मा ने लौकहवा गांव में उल्टी दस्त से पीड़ित 30 मरीजों को दवा का वितरण किया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट एनके उपाध्याय, शकील व अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button