सोने-चांदी के बर्तनों ने बढ़ाई बाजार की चमक
बलरामपुर धनतेरस को दो दिन शेष रहने से बाजारों की रौनक बढ़ गई है।
धनतेरस को दो दिन शेष रहने से बाजारों की रौनक बढ़ गई है। आभूषण, बर्तन, आटोमोबाइल, फर्नीचर, कपड़े व घरेलू उपयोग के वस्तुओं की दुकानों पर आफरों की धूम है। ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की छूट दी जा रही है। खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से बाजार गुलजार हो रहे हैं।
सराफा की दुकानों पर बढ़ी रौनक :
-धनतेरस पर बर्तन के अलावा आभूषण की भी खरीदारी होती है। दो साल कोरोना महामारी की मार झेलने के बाद इस बार आभूषण व्यापारियों को अच्छी आमदनी की उम्मीद है। व्यापारी आरिफ हुसैन का कहना है कि धनतेरस को देखते हुए सोने-चांदी के सिक्के व मूर्तियां विशेष रूप से तैयार की गईं हैं। सोने-चांदी के बर्तनों की मांग अधिक है। राजा गुप्त का कहना है कि अच्छी आमदनी होगी। सोने-चांदी की मूर्ति व सिक्कों के साथ ही ड्राइफ्रूट बाउल व लेमन सेट भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। धनतेरस को देखते हुए विशेष तैयारी की गई है।