बेबी पांडेय ने मारी दो सौ मीटर दौड़ में बाजी
बलरामपुर।
एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किए गए। दो सौ मीटर दौड़ में बेबी पांडेय अव्वल रहीं।
प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण करके किया। कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्राचार्य के साथ पूर्व प्राचार्य डॉ. आरके सिंह व मुख्य नियंता डॉ. पीके सिंह ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ के महिला वर्ग में बेबी पांडेय ने प्रथम, सुमन ने द्वितीय व अंजू यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, 800 मीटर दौड़ के पुुरुष वर्ग में प्रमोद कुमार प्रथम, अमन सिंह द्वितीय व राहुल गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 800 मीटर दौड़ में स्वाती चौरसिया ने प्रथम, सुशीला गुप्ता ने द्वितीय व मनीषा तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो के पुरुष वर्ग में विष्णु प्रताप प्रथम, मोनू शुक्ल द्वितीय व बृजभूषण तिवारी तृतीय और महिला वर्ग में पाली गुप्ता प्रथम, पूजा सिंह द्वितीय व नीलम सोनी तृतीय स्थान पर रहीं।
भाला फेंक के पुरुष वर्ग में अमरेश कुमार ने प्रथम, संजय यादव ने द्वितीय व सुधांशु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में पुष्पा पांडेय प्रथम, अनामिका सिंह द्वितीय व रनी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का स्वागत क्रीडाध्यक्ष डॉ. अजहरुद्दीन ने किया। संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। खेल प्रशिक्षक डीपी सिंह, निर्णायक शशांक यादव, महेंद्र पांडेय, आयुष सिंह व रश्मि सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर डॉ. मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ. अरविन्द द्विवेदी, डॉ. एसपी मिश्र, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. जितेंद्र भट्ट, डॉ. ऋषि रंजन, डॉ. शिव महेंद्र व मोहम्मद अकमल आदि मौजूद रहे।
