अवैध कब्जे से कराएं मुक्त कॉलोनी
बलरामपुर।
अराजक तत्वों के काशीराम कॉलोनी के कमरों पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। कालोनी के बाउन्ड्रीवाल किनारे कूड़े के लगे ढेर से वहां के बाशिंदों का जीना मुहाल कर दिया है। गांधीनगर व आर्यनगर में बने कॉलोनियों में बिना आबंटन रह रहे लोग कॉलोनी के लिए खतरा बन रहे हैं। प्रशासन अवैध रूप से रह रहे लोगों से आवास खाली करा पाने में असहाय है।
स्थानीय निवासी राजू सोनी, अतुल कुमार, मोहरमा व रामकुमार का कहना है कि अवैध कब्जेदारों ने कॉलोनी के निवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है। बिना भवन के दिए अवैध बिजली कनेक्शन, पानी व फ्रिज आदि का इस्तेमाल करने वाले अवैध कब्जेदारों को पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है। आर्यनगर के 276 आवासों वाली कॉलोनी में आधे मकानों पर बिना आवंटन के ही लोग रह रहे हैं। इसी तरह गांधीनगर की कालोनी में 64 आवासों में से सिर्फ 35 आवास ही आवंटित हैं, बाकी में अवैध कब्जा है। पटेल नगर की डूडा कॉलोनी में आबंटन होने के बाद भी पात्र व्यक्तियों को मकान खाली कराने के लिए जिद्दोजहद करना पड़ रहा है। नगर पालिका ईओ अवधेश वर्मा का कहना है कि तीनों कॉलोनियों के आवंटियों की सूची मंगवाई जाएगी। अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।