40 गोलियां खाकर महिला ने दी जान
बलरामपुर।
नगर कोतवाली क्षेत्र के खलवा मोहल्ले में 53 वर्षीय महिला ने डिप्रेशन की दवा की अधिक मात्रा में टैबलेट खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगर कोतवाल संजय कुमार दुबे ने बताया कि खलवा निवासी राम सुघर पाठक व उनकी पत्नी सुमन पाठक (53) के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों की शादी करीब 28 वर्ष पहले हुई थी। सुमन का आरोप था कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है। पति ने उनके नाम से बैंक लोन भी लिया था। इसकी वसूली के लिए बैंककर्मी लगातार सुमन पर दबाव बना रहे थे। इन्हीं बातों को लेकर सुमन डिप्रेशन में थीं।
शनिवार रात सुमन ने डिप्रेशन की दवा की 40 गोलियां एकसाथ खा लीं। इससे उनकी मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि सुमन के भाई रूपेश मिश्र की तहरीर पर पति राम सुघर पाठक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
