पंचायत उपचुनाव में रिक्त सीटों पर दाखिल पर्चों की हुई जांच
बलरामपुर।
पंचायत उपचुनाव में रिक्त सीटों पर दाखिल पर्चों की गुरुवार को जांच की गई। सभी नौ ब्लॉकों में तीन ग्राम प्रधान, चार क्षेत्र पंचायत सदस्यों व 43 ग्राम पंचायत सदस्य सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल कराए गए। इसमें ग्राम प्रधान को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर एकल नामांकन दाखिल हुए। जांच में सभी दावेदारों के पर्चे वैध पाए गए हैं। शुक्रवार को नाम वापसी के साथ ग्राम प्रधान पद के दावेदारों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। नाम वापसी के साथ दावेदारों को प्रतीक चिह्न आवंटित किया जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच चार अगस्त को मतदान व पांच अगस्त को मतगणना होगी।
गुरुवार को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान पद पर तुलसीपुर ब्लॉक की रूपनगर ग्राम पंचायत सीट पर चार, हरैया सतघरवा ब्लॉक के हिंडुलीकला ग्राम पंचायत सीट पर छह और रेहरा बाजार ब्लॉक की जाफरपुर ग्राम पंचायत सीट पर छह दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी तरह से सदर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 72 बेलवा बिनोहनी, इसी ब्लॉक के वार्ड संख्या 138 महादेव मिश्र, पचपेड़वा ब्लॉक के वार्ड संख्या 67 तिलकहना व तुलसीपुर ब्लॉक के वार्ड संख्या 30 गुलरिहा हिसामपुर से एकल नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सभी नौ ब्लॉकों के रिक्त 43 ग्राम पंचायत सदस्य की रिक्त सीटों के लिए भी एकल नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सभी सीटों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें सभी पर्चे वैध पाए गए। 22 जुलाई को नाम वापसी के बाद ग्राम प्रधान सीट पर लड़ने वाले दावेदारों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। एकल नामांकन वाली सीटों पर दावेदारों का निर्वाचन निर्विरोध होना तय माना जा रहा है। चार अगस्त को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जिले के सभी नौ ब्लॉकों के मुख्यालयों पर पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से मतगणना कराई जाएगी। उसी दिन जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर परिणाम की घोषणा की जाएगी।
