उत्तर प्रदेश

श्मशान भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग पर किसानों की पदयात्रा, प्रशासन ने वार्ता कर 15 दिन में समाधान का दिया आश्वासन

लखनऊ।

ग्राम डिगडिगा माजरा गोयला, तहसील बीकेटी की श्मशान भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर जनसेवा यूनियन ने मंगलवार को जोरदार किसान पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कार्यालय से मंडल आयुक्त कार्यालय तक पदयात्रा निकाली, जिसे लखनऊ पुलिस और प्रशासन ने रास्ते में रोकने की कोशिश की।
हालांकि, मौके पर पहुंचे एसडीएम बीकेटी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने संगठन के नेताओं से वार्ता की और आश्वासन दिया कि श्मशान भूमि पर अवैध कब्जा जल्द हटाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि 10 से 15 दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
संगठन का कहना है कि ग्राम डिगडिगा माजरा गोयला की श्मशान भूमि पर वर्षों से अवैध कब्जा है, जिससे ग्रामीणों को अंतिम संस्कार में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यूनियन ने मांग की है कि कब्जा हटाकर श्मशान भूमि को पूर्ववत उपयोग में लाया जाए।
पंचायत में शामिल प्रमुख पदाधिकारी:
इस किसान पंचायत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज कुमार, राष्ट्रीय सचिव अभिषेक यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार और अमित कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री अमर सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल कपूर, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कुमार, युवा मंडल अध्यक्ष भारत सिंह, हरदोई जिला प्रभारी दीपक कुमार, मंडल महामंत्री शमशेर अली, मिश्रित तहसील अध्यक्ष महिला महेन्दी, प्रदेश संरक्षक मलखान लोधी, किसान नेता सीपी यादव, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह यादव, जिला सचिव लक्ष्मण सिंह, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार, दिनेश मंडल अध्यक्ष कानपुर, संतोष कुमार, राम कुमार, युवा राष्ट्रीय सचिव अन्ना रामवीर मिश्रा, कार्यालय प्रभारी छोटेलाल रावत, युवा ब्लॉक अध्यक्ष चिनहट कन्हैयालाल यादव समेत दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने कहा कि यदि तय समयसीमा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। सभी को प्रशासन से उम्मीद है कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए समय पर समाधान किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।
ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञान सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button