उत्तर प्रदेशघटनाएंपुलिसबड़ी खबरबरेलीराज्य
नैनीताल हाईवे पर हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी बाइक, भाई-बहन और मां की मौत।
नैनीताल हाईवे पर देवरनिया के पास तेज रफ्तार बाइक पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक के साथ उसकी मां और बहन की भी मौत हो गई। तीनों भोजीपुरा एक हकीम से दवा लेने जा रहे थे।
बरेली।
शीशगढ़ के गांव बंजरिया में रहने वाले 18 वर्षीय प्रताप 50 वर्षीय मां चंद्रमुखी और 15 वर्षीय बहन संगीता के साथ शुक्रवार दोपहर भोजीपुरा जा रहे थे जहां उन्हें एक हकीम से संगीता की पथरी की दवा लेनी थी। करीब डेढ़ बजे बाइक हाईवे पर किसान सहकारी चीनी मिल के पास सरिया सीमेंट लेकर सेमीखेड़ा जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा घुसी।
हादसे में घायल प्रताप, चंद्रमुखी और संगीता को पुलिस ने भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज भेजा जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया जबकि उसका चालक फरार हो गया।