अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग की पुलिस से हुई मुठभेड़, तीन बदमाश घायल।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गंगा घाट थाना क्षेत्र में काफी समय से रात के अंधेरे में ट्रक, डंपर, बस व अन्य बड़े वाहन से डीजल चोरी करने वाला एक गैंग सक्रिय था. गैंग कई वारदातों को अंजाम देकर उन्नाव पुलिस के लिए सिरदर्द बना था।
उन्नाव।
जनपद में अंतर्जनपदीय वाहन डीजल चोर गिरोह की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर कई थानों की पुलिस ने हाईवे के लुटेरे गैंग की घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की। एक इनोवा कार सवार 6 से अधिक लुटेरों ने पुलिस से खुद को घिरता देख ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वाहन छोड़ भाग रहे दो लुटेरों के पैर में तो एक के कमर में गोली लगने से तीन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों व पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग से हाईवे पर हड़कंप मच गया। एसपी उन्नाव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस व स्वाट टीम कि सफलता की सराहना की।
लखनऊ कानपुर हाईवे पर गंगा घाट थाना क्षेत्र में काफी समय से रात के अंधेरे में ट्रक, डंपर, बस व अन्य बड़े वाहन से डीजल चोरी करने वाला एक गैंग सक्रिय था। गैंग कई वारदातों को अंजाम देकर उन्नाव पुलिस के लिए सिरदर्द बना था। हाईवे पर डीजल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और सर्विलांस टीम को एक्टिव किया. एसपी के निर्देश पर स्वाट प्रभारी गौरव कुमार, अचलगंज थाना पुलिस व गंगा घाट थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कई दिनों से हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।
घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, 3 भाग निकले।
रविवार की सुबह करीब 5 बजे स्वाट टीम प्रभारी ने गंगाघाट व अचलगंज थाना पुलिस के साथ लखनऊ कानपुर हाईवे पर त्रिभुवन खेड़ा के पास एक इनोवा व अन्य कार सवार युवकों की घेराबंदी करते हुए पीछा किया। लुटेरों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की गिरफ्त में खुद को फंसता देख लुटेरे वाहन छोड़कर पैदल भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम ने फायरिंग करते हुए पीछा किया। पुलिस की फायरिंग से कानपुर के रहने वाले बताये जा रहे अन्तर्राजिय लुटेरे गैंग के सदस्य सोहेल व शोएब के पैर में गोली लगने से मौके पर ही गिर पड़े। वहीं एक और लुटेरे सानू के कमर में गोली लगने से वह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि मौके से 3 से अधिक लुटेरे भागने में सफल रहे। पुलिस टीम ने घायल लुटेरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार हुए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की ताबड़तोड़ दबिश जारी है।
एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।
एसपी उन्नाव अविनाश चंद्र पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की। लुटेरों से पकड़े गए वाहन इनोवा व एक इंडिगो कार को जब्त किया गया। पकड़े गए डीजल के डिब्बों को फॉरेंसिक टीम ने जांच किया। पुलिस और बदमाशों कि कई राउंड फायरिंग से क्षेत्र में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। एसपी अविनाश चन्द्र पांडेय ने बताया कि जॉइन करने के बाद एक मीटिंग व्यपारी बन्धुओं के साथ की गई थी। जिसमे व्यापारियों ने हाईवे पर डीजल व पेट्रोल चोरी की घटनाओं को प्रमुखता से उठाया था। जिस पर स्वाट टीम, गंगाघाट पुलिस, अचलगंज पुलिस, सदर कोतवाली पुलिस को अलर्ट किया गया। रात में स्वाट टीम के इंचार्ज को सूचना मिली एक गैंग इनोवा से डीजल लूट करने जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इनोवा का पीछा किया. खुद को घिरता देख इन अपराधियों ने फायर करना शुरु किया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया. जिसमे दो लुटेरों के पैर में और एक लुटेरे की कमर मे गोली लगी. जख्मी लुटेरों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. इनोवा गाड़ी की तलाशी मे अवैध असलहे और आठ केन डीजल बरामद हुआ है, जो लुटा हुआ प्रतीत हो रहा है. आगे की जांच चल रही है।
