भारत

Covid-19: पिछले 24 घंटे में 42,625 नए मामले आए, 562 लोगों की मौत

[ad_1]

Covid19: पिछले 24 घंटे में 42,625 नए मामले आए, 562 लोगों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI /FKLE
Covid19: पिछले 24 घंटे में 42,625 नए मामले आए, 562 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42,625 नए मामले सामने आए जबकि 562 लोगों की मौत इस घातक वायरस के संक्रमण से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अबतक कुल 3,17,69,132 इस संक्रमण की चपेट मं आ चुके हैं।  4,25,757 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,09,33,022 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं देश में इस वक्त कोरोना के 4,10,353 मामले हैं। 

सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,395 की वृद्धि हुई है। मंगलवार को कोविड-19 के लिए 18,47,518 नमूनों की जांच गयी और इसी के साथ अभी तक देश में जांच किए गए नमूनों की संख्या 47,31,42,307 हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 2.31 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.36 प्रतिशत है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,09,33,022 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। 

देश में अब तक कोविड-19 रोधी 48.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 



[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button