राज्य

बिहार: मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया अल्टीमेटम, नपेंगे RTPS काउंटर संचालित नहीं करने वाले पंचायत

[ad_1]

पटना: ग्रामीण इलाकों में लोगों की सहूलियत के लिए बिहार पंचायती राज विभाग की ओर से हर पंचायत में आरटीपीएस काउंटर संचालित करने की योजना बनाई गई है. 15 अगस्त तक सभी पंचायत को आरटीपीएस काउंटर संचालित करने की हिदायत दी गई है. ऐसा नहीं करने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि विभागीय पत्र भेजकर पंचायतों को हिदायत दी गई है कि 15 अगस्त, 2021 से हर हाल में आरटीपीएस काउंटर का संचालन का काम प्रारंभ होना है.

अब नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

मंत्री ने बताया कि इस काम के लिए विभाग पंचायतों को फर्नीचर आदि के लिए धनराशि भी उपलब्ध करा चुकी है. ऐसे में 12 अगस्त, 2021 तक विभाग को अपने-अपने पंचायतों की सूचना देना अनिवार्य किया गया है. साथ ही आरटीपीएस काउंटर खोलने का समय 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और 2:00 से 5:00 बजे तक निर्धारित है. अब गरीबों और मजदूरों को जाति, आवासीय, आय और अन्य कार्यों के लिए प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. 

एबीपी से बातचीत में कही थी ये बात

बता दें कि सोमवार को इस संबंध मंत्री सम्राट चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से भी बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार के सभी पंचायत में एक काउंटर खोल रही है . इस ओर हमने लगभग 5 हजार से अधिक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. बचे हुए तीन हजार के लिए कार्य प्रगति पर है और हमें उम्मीद है कि 15 अगस्त से पहले इसे भी पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त से सभी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर चले हम इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं. पिछले दो सालों में कोविड की स्थिति भयावह थी और हमे कोविड से संबंधित कार्यों में उन्हें प्रतिनियुक्त करना पड़ा. लेकिन इसबार एक टाइम फ्रेम होगा जिसमें आरटीपीएस काउंटर खुलेगा और हर हालत में उस समय आरटीपीएस काउंटर पर लोगों को उपलब्ध रहना होगा.

यह भी पढ़ें –

बिहार: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले- गठबंधन में कोई ‘खटपट’ नहीं, विचारधारा का अलग होना स्वाभाविक

बिहार BJP के नेताओं ने पेगासस मामले पर साधी चुप्पी, कहा- केंद्र के मसलों पर टिप्पणी करना सही नहीं

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button