पीड़ित को सिर्फ मिल रहा घूरा हटाने का आश्वासन
मोहनलालगंज
भध्दी खेड़ा गांव में दबंग द्वारा घर के सामने घूरा लगाने से ग्रामीणों में आक्रोश—— घर के सामने घूरा के पास पीड़ित के बेटे को काट चुका है सांप घूर लगाने का विरोध करने पर दबंग मारपीट पर हो जाते उतारू– (पीड़ित को सिर्फ मिल रहा घूरा हटाने का आश्वासन)
मोहनलालगंज ग्राम पंचायत
बद्दी खेड़ा गांव में दबंग ने एक परिवार के घर के सामने जबरन घूरा लगा रखा है पीड़ित उमेश गुप्ता ने ग्राम प्रधान सहित निगोहा थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया घर के सामने कई सालों से जबरन गंदगी भरा घूरा घर के सामने बना हुआ है विरोध करने पर मारपीट लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं पीड़ित ने परिवार के मासूम बच्चे आए दिन बीमार हो रहे हैं घर के सामने बने जानवरों के गोबर का घूरा जहरीले जीव जंतु सहित बैठे सर्प पीड़ित के लड़के को काट लिया था डॉक्टरों की सूझबूझ से जान बची थी पीड़ित कई दिन से परेशान
निगोहा थाने में लिखित तहरीर देने के बावजूद
निगोहा पुलिस नहीं दे रही ध्यान ग्राम प्रधान सहित निगोहा पुलिस का भी दबंग आदेश नही मानते है। घूरा लगाने के मामले में जब दूसरे पक्ष पड़ोसी प्रेमा पति सरवन बंदना पति रिंकू से बात की गई बताया अपनी जमीन में लगाता हूं कुछ भी करू पीड़ित के मुताबिक न्याय नहीं मिला तो पुलिस कमिश्नर सहित तहसील दिवस में लगाएंगे गुहार। पीड़ित के मुताबिक थाने में शिकायत करने की चिड़ से दबंग दे रहे हैं जान से मारने की धमकियां पीड़ित परिवार डरा हुआ है। इस मामले में दरोगा अवधेश सिंह से बात की गई तो बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी
